अमेरिका
प्लेबॉय मैगज़ीन के कवर पर फिर से नेकेड मॉडल की तस्वीर आ गई है। पिछले साल मैगजीन पर न्यूडिटी के कारण एक साल का बैन लगा था जिसके बाद 'प्लेबॉय' ने न्यूड तस्वीरें पब्लिश करनी बंद कर दी थीं। प्लेबॉय ने ट्विटर और फेसबुक पर #NakedIsNormal हैशटैग के साथ अपनी वापसी का ऐलान किया और बताया कि मैगज़ीन फिर से न्यूड तस्वीरें पब्लिश करेगी।
मैगज़ीन के मुख्य क्रिएटिव अधिकारी कूपर हेफ़नर ने कहा कि मैगजीन से न्यूड पिक्चर पूरी तरह से हटा देने का फैसला गलत था। न्यूडिटी कभी समस्या नहीं थी क्योंकि न्यूडिटी कोई समस्या है ही नहीं। आज हम अपनी पहचान वापस ला रहे हैं और यह बता रहे हैं कि हम कौन हैं।'
हेफ़नर ने कहा कि मैं वह पहला आदमी होउंगा जो यह स्वीकार करेगा कि इस पत्रिका में जिस तरह से नग्नता दिखाई गई, वह अब पुरानी पड़ चुकी है।