लंदन.कुछ दिनों पहले लंदन में आतंकी हमला करने वाले एक शख्स की पहचान हो गई है। यह शख्स पाकिस्तानी मूल का है और ईस्ट लंदन के बार्किंग एरिया में रहता था। खास बात ये है कि इस आतंकी की पहचान उसकी ही बिल्डिंग में रहने वाले एक शख्स ने उसकी जर्सी से की।
हमले के वक्त इस आतंकी ने ब्रिटिश फुटबॉल क्लब आर्सेनल की जर्सी पहने हुई थी। बता दें कि तीन जून को लंदन में हुए आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई लोग घायल हुए थे। ब्रिटिश अखबार ‘द मिरर’ के मुताबिक, जांच की वजह से इस आतंकी का नाम स्कॉटलैंड यार्ड, एमआई-5 और बाकी जांच एजेंसियां जाहिर नहीं कर रही हैं।