बीजिंग, एजेंसी
शंघाई सहयोग संगठन एससीओ द्वारा अपने बीजिंग मुख्यालय में आयोजित एक स्वागत समारोह में आयोजकों को उस वक्त शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब पाकिस्तान की झांकी में लाहौर के शालीमार गार्डेन के तौर पर तिरंगा के साथ भारत का लाल किला दिखाया गया।
भारत और पाक के एससीओ में प्रवेश को रेखांकित करने के लिए इस स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
चीन के विदेश मंत्राी वांग यी, चीन में नियुक्त भारतीय दूत विजय गोखले के साथ पाकिस्तान के राजदूत मसूद खालिद और एससीओ के अन्य सदस्य इस कार्यक्रम में शरीक हुए।
हालांकि यह प्रथम रंगारंग कार्यक्रम आयोजकों के लिए शर्मिंदगी का सबब बन गया। दरअसल, तिरंगे के साथ लाल किला को लाहौर के शालीमार गार्डेन के तौर पर पाकिस्तान की झांकी में दिखाया गया।
वहीं, एससीओ अधिकारी इस गफलत को लेकर क्षमापार्थी थे। उन्होंने कहा कि वे तस्वीरों की जांच करने में नाकाम रहे क्योंकि यह भारत और पाक की भागीदारी वाला पहला कार्यक्रम था।