कानपुर के कुलदीप यादव का चयन 23 जून से भारतीय टीम के वेस्टइंडीज टूर के लिए गुरुवार को हुआ। वह टेस्ट मैच के बाद पहली बार भारतीय टीम के लिए वनडे और टी-20 मैच खेलेगें। गोपाल शर्मा के बाद कानपुर से वनडे खेलने वाले कुलदीप दूसरे खिलाड़ी होंगे।
कुलदीप के कोच कपिल पाण्डे ने बताया कि चयनकर्ताओं के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने भारतीय टीम के भविष्य को देखते हुए कुलदीप यादव का चयन टीम में किया है। वेस्टइंडीज टूर के लिए भारतीय टीम में चयन होने के बाद शाम को जाजमऊ स्थित रोवर्स मैदान पर कोच कपिल पाण्डे ने कुलदीप यादव को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान साजन राय, अनिल राय, अनमोल पाण्डेय, अर्जुन पाण्डेय समेत साथी खिलाड़ियों ने बधाई देने के साथ पटाखें भी फोड़े।
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत 5 वनडे व 1 टी-10 मैच खेलेगी। इससे पहले 25 मार्च को पहली बार ऑस्ट्रिेलिया के खिलाफ कुलदीप को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला था। इसमें उन्होंने 23 ओवर में 68 रन देकर ऑस्ट्रिेलिया के 4 विकेट अपने नाम कर भारतीय टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई थी।