सूजाबाद पुलिस चौकी के सामने राजघाट पुल रोड पर बुधवार सुबह 9 बजे खड़ी ट्रक के पहिये के आगे मिली लावारिश अटैची ने क्षेत्र में हलकम्प मचा दिया । छोटी अटैची होने के कारण किसी ने अटैची में बम होने की झूठी अफवाह उड़ा दी । देखते ही देखते आस पास स्थित दर्जनों दुकानों के शटर गिर गए । सूचना पर पहुँचे रामनगर थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने मौके पर जमा भीड़ को हटाते हुए बम डिस्पोजल दस्ता व डॉग स्क्वायड की टीम को बुलवाया । पहले डॉग स्क्वायड टीम द्वारा लावारिश अटैची का परीक्षण किया गया बाद में बम डिस्पोजल दस्ते के लोगो ने तार बांधकर दूर से अटैची को चेक किया पूरी तरह बम न होने की जाँच के बाद बम डिस्पोजल के सदस्यों ने अटैची को खोलकर देखा तो उसमें केवल कुछ शर्ट और पैंट थे । लावारिश अटैची में न तो किसी प्रकार का कोई पहचान पत्र था और न कोई अन्य कागजात । रामनगर पुलिस ने अटैची को कब्जे में लेकर इस तरह की हरकत करने वाले को आस पास के सी सी टी वी फुटेज से तलाश जा रहा है