आज टीसीएस में काम करने वाले कर्मियों के लिए अहम दिन है। लखनऊ टीसीएस पर बड़ा फैसला होना है। आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कंपनी के सीईओ और बड़े अफसरों संग बैठक करके कंपनी का भविष्य तय करेंगे।
योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों टीसीएस के कर्मचारियों को आश्वासन दिया था कि लखनऊ से टीसीएस नहीं बंद होगा। उन्होंने कई हजार कर्मियों के साथ मुलाकात भी की थी।
टीसीएस प्रबंधन लखनऊ के दफ्तर को बंद करके वहां के इंप्लाइज को नोएडा और टीसीएस की दूसरी शाखाओं में शिफ्ट करने की योजना बना चुका है। आज की बैठक में टीसीएस के सीओओ एनजी सुब्रमण्यम, वीपी हेड आलोक कुमार सहित कई सीनियर अफसर शामिल होंगे। इस बैठक में फैसला लिया जाएगा कि कंपनी लखनऊ में ही रहेगी या बंद हो जाएगी।