जम्मू के अरनिया सेक्टर में शहीद हुए बलिया के बृजेन्द्र बहादुर सिंह का आज अतिंम संस्कार हुआ। बृजेन्द्र बहादुर का पार्थिव शरीर शनिवार की सुबह करीब साढ़े 5 बजे उनके पैतृक गांव बांसडीह पहुंचा। शहीद का शव घर पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। पत्नी सुष्मिता पति से लिपटकर रोने लगी। मां का एक दिन पहले से ही रो रोकर बुरा हाल था।
कुछ देर तक घर पर रखने के बाद शहीद के शव को गांव के बाहर उच्च प्राथमिक स्कूल के मैदान में रखा गया। यहीं पास में ही उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान दिया गया। शहीद की अन्तयेष्टि में शामिल होने के लिए प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में ऊर्जा मंत्री व बलिया जिला के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा भी पहुंचे हैं।
इससे पहले शहीद के शव के इंतजार में रात भर गांव के लोग जगे रहे। शव के दो बजे तक पहुंचने की सूचना थी लेकिन शव 5 बजे पहुंचा। युवाओं ने रात में गांव में कैंडल मार्च निकालकर अपने वीर सपूत की आगवानी की और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।