मुग़लसराय (राजेश ओझा )आज दिनांक9-10-2017 को समय 7:05बजे श्री मान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे श्री बी.के.मौर्य व श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक रेलवे श्री बी. आर.मीना महोदय द्वारा चलाये जा रहे महा अभियान में श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे इलाहाबाद व् पुलिस उपाधीक्षक(रेलवे)वाराणसी श्री विमल किशोर श्रीवास्तव महोदय के कुशल निर्देशन में आर के सिंह प्रभारी निरीक्षक जीआरपी मुगलसराय के टीम एस आई राजेश सरोज व एस आईं एस एस पंकज का0 2254 प्रहलाद यादव यादव का0 86 वीरेंदर प्रसाद केसाथ चेकिंग के दौरान pf न0 7/8 के पश्चिमी छोर पर स्थित लोकेसन बॉक्स के पास से 2ब्यक्ति 1...समीम खाँ पुत्र शकील खाँ नि. पटेवार थाना मड़िहान जिला मिर्ज़ापुर 2..चितरंजन मिश्रा पुत्र विनोद मिश्रा नि.देव मार्कण्डेय थाना कराकट जिला रोहताश विहार को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 5 अदद चोरी का मोबाईल एक सोने की चैन एक सोने की अंगूठी 3300 रुपया नकद सम्बंधित मु.आ.स 124/17 ,476/17,739/17,987/17,991/ 17 धारा 379,380 ipc का बरामद हुआ गिरफ्तार अभिययुकतो को मु.आ.स.1004/17,धारा 8/21/22ndps एक्ट,1005/17धारा8/21/22ndps act 1006/17धारा 411/414ipc व धारा 379,380 ipc में जेल भेजा जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्त कुख्यात किस्म के अपराधी है यात्रियों को मार पीट कर सामान लूटने व छीनने का काम करते है जिनको जीआरपी मुग़लसराय द्वारा आज सुबह में मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया जिससे एक बड़ी घटना होने से बच गयी आर.के.सिंह S.H.O.जीआरपी मुग़लसराय
टॉक टुडे संवाददाता विकेश