सलेमपुर - लार थाने की पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने सरकारी जमीनों पर किए गए अतिक्रमण पर कड़ा कदम उठा रही है थानाध्यक्ष लार भीष्म पाल सिंह के नेतृत्व में खरदहा मे खलिहान की भूमि पर ईट की दीवार पर कट्रेन डाल कर बनाए गए रामजीत पुत्र रामधारी, ललन पुत्र रामधारी व जंग बहादुर पुत्र कुमार के अवैध कब्जे को खाली कराया गया इसी प्रकार धरहरा में रास्ते की जमीन पर नाद, खुटा स्थापित कर कब्जा करने वाले परमानंद पुत्र रामराज, मन्नू पुत्र अदालत, शांति देवी पत्नी रामानंद, नागेश्वर पुत्र चीख़ुरी व बांका पुत्र हरिप्यारी के कब्जे से सरकारी जमीन खाली कराई गई। थाना क्षेत्र रामनगर में पोखरी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले सतेंद्र यादव, रामू यादव, सोनमति देवी पत्नी छेदी यादव से ग्राम समाज की भूमि खाली कराईं गई। एस ओ लार का कहना है कि थाना क्षेत्र की कई गांवो में भू माफ़ीयों से अभी जमीन खाली कराई जानी है। भू माफ़ीयों पर गुंडा व गैंगगेस्तेर एक्ट के तहत भी करवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष लार भीष्म पाल सिंह ने कहा कि बहुत राजनीतिक दवाव भी आ रहे हैं लेकिन हम अपने कर्तव्यों से नही चुकेगें।