सर सुंदरलाल अस्पताल में फोटो वोल्टाइक थर्मल प्लांट का उद्घाटन
Updated on: 07 December, 2019 12:57 PM
बीएचयू सरसुंदरलाल अस्पताल में फोटो वोल्टाइक थर्मल तकनीक का उद्घाटन जर्मन संघीय अध्यक्ष आर्थिक सहयोग एवं विकास क्रिस्टियान हाइरोनिमस और विश्वविद्यालय के रजिस्टार प्रो. नीरज त्रिपाठी ने किया। जर्मनी की मदद से लग रहे इस प्लांट से न सिर्फ बिजली की जरूरत पूरी होगी बल्कि अस्पताल परिसर के कुछ हिस्सों में गर्म पानी की आपूर्ति भी की जाएगी। बीएचयू अस्पताल में इसकी पहली यूनिट चिकित्साधीक्षक कार्यालय की छत पर स्थापित की गई, जो 18 किलोवॉट विद्युत तथा 43 किलोवॉट ताप ऊर्जा का उत्पादन करने में सक्षम है। जर्मनी द्वारा भारत में स्थापित होने वाला प्रदेश का पहला प्लांट बन गया है।
इस मौके पर हाइरोनिमस ने कहा कि हम लगातार भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि जो प्लांट आज अस्पताल में लगाया गया उससे ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे। जर्मन देश के विकास सहयोग के निदेशक डॉ. जुली रेवेरी ने बताया कि यह खास तरह की तकनीक है जिससे सौर ऊर्जा का पूरा सदुपयोग किया जा सकता है। कुलसचिव प्रो. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि फरवरी तक 8 किलोवॉट तक के प्लांट सभी विभागों की बिल्डिंगों पर लगा दिए जाएंगे।
टीम ने किया अस्प्ताल परिसर का भ्रमण
अस्पताल परिसर के भ्रमण के दौरान जर्मन टीम से चिकित्साधीक्षक प्रो. विजयनाथ मिश्र ने कहा कि फोटो वोल्टाइक थर्मल प्रौद्योगिकी की सार्थकता पर एक वर्ष तक शोध किया जाएगा। तब तक इसका उपयोग बिजली आपूर्ति और गर्म पानी के लिए किया जाएगा। इस मौके पर डॉ. निधि, प्रो. जीएन श्रीवास्तव उप-चिकित्साधीक्षक डॉ. आनंद श्रीवास्तव, असिस्टेंट रजिस्टार संजय गुप्ता, सुमिल तिवारी, सुधांशु मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद थे।