यहां भारतीय व्यक्ति की लगी 19.45 करोड़ रुपए की लॉटरी
Updated on: 10 December, 2019 11:43 AM
अबू धाबी में भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने रविवार को एक मासिक लॉटरी में एक करोड़ दिरहम (19.45 करोड़ रुपए) जीते। 'खबर के अनुसार प्रशान्त पंडरथिल ने अबू धाबी में 'बिग टिकट के लिए ऑनलाइन टिकट खरीदा था। 'बिग टिकट अबू धाबी में नकद पुरस्कार और लक्जरी कारों के लिए सबसे बड़ी और सबसे लंबे समय से चल रही मासिक लॉटरी है।
वहीं इसमें 100,000 दिरहम (करीब साढ़े 19 लाख रुपये) का दूसरा पुस्कार एक अन्य भारतीय कुलदीप कुमार ने जीता। जनवरी में दुबई में रहने वाले सरथ पुरुषोत्तम की 1.5 करोड़ दिरहम की लॉटरी लगी थी।
अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अल एन ड्यूटी फ्री और सिटी टर्मिनल अबू धाबी से इन टिकटों को 500 दिहरम में खरीदा जा सकता है।