कांग्रेस,अपनादल व जन अधिकार पार्टी की प्रत्याशी शिवकन्या कुशवाहा ने शुक्रवार को किया नामांकन कांग्रेस,अपनादल व जन अधिकार पार्टी की प्रत्याशी शिवकन्या कुशवाहा ने शुक्रवार को किया नामांकन
----------------------------------------
एनआरएच एम घोटाले के आ" />
चंदौली से कांग्रेस प्रत्याशी शिवकन्या कुशवाहा के पति बाबू सिंह कुशवाहा रहे है एनआरएच एम घोटाले के मुख्य आरोपी
----------------------------------------
एनआरएच एम घोटाले के आरोपी रहे हैं उनके पति बाबू सिंह कुशवाहा
--------------------------------------
प्रत्याशी से प्रश्न पूछने पर किया ऐतराज,मीडिया पर लगाए गंभीर आरोप
----------------------------------------
चंदौली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं कांग्रेस ,अपनादल व जनाधिकार पार्टी के गठबंधन की प्रत्याशी शिवकन्या कुशवाहा ने कल अपना नामांकन किया ।नामांकन कर बाहर निकली शिवकन्या कुशवाहा को मीडिया के लोगों ने उनसे वार्ता करने के लिए घेर लिया ।लोग उनसे जानना चाहते थे कि वे किन मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान आई हैं लेकिन ज्योहीं मीडिया के लोगों ने अपना प्रश्न पूछना शुरू किया ।प्रत्याशी पति बाबू सिंह कुशवाहा ने उनकी जगह जवाब देते हुए मीडिया पर ही कई गंभीर आरोप लगा डाले।पत्रकारों का प्रश्न था कि लोकतंत्र के इस महापर्व में आप हिस्सा ले रही हैं क्या आप लोकतंत्र के अर्थ को जानती हैं ?दूसरा प्रश्न था कि आपके संसदीय क्षेत्र में कितने विधानसभा हैं?प्रश्न पूछने का उद्देश्य ये था कि कहीं ऐसा तो नहीं कि चुनाव जीतने के बाद कार्य कोई और करे नाम किसी का रहे ऐसा तो नहीं होगा ?प्रश्नों के जवाब देने के बजाय बाबू सिंह कुशवाहा मीडिया से उलझ गए और झगड़ने लगे लगता था कि अभी मारपीट हो जाएगी ।गुस्से में वे प्रत्याशी को वहां से लेकर सीधे सभा स्थल पर पहुंचे जहां मंच से उनके द्वारा मीडिया के ऊपर किसी के एजेंट के रूप में कार्य करने का आरोप लगाया ये भी कहा कि मीडिया झूठी कहानी गढ़कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश करेगी इससे सब को सावधान रहने की जरूरत है,पत्रकारों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार करने की बात कही गई नाम न लेते हुए कहा कि पत्रकार किसी के इशारे पर उनकी छवि खराब करने पर आमादा हैं तथा खबर लिखने में भी पत्रकारों पर बेईमानी करने का आरोप लगाया ।उन्हें पत्रकारों द्वारा प्रश्न पूछना इतना बुरा लगा कि वे पत्रकारों पर ही तमाम आरोप लगा डाले ।
कार्यकर्ताओ से किसी पार्टी का नाम न लेते हुए कहा कि इस चुनाव में पत्रकार एक विशेष पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं उनसे हमें बचकर रहना होगा ।
View More