रिपोर्ट-आदित्य सिंह:
चन्दौली जनपद के चकिया के बरहुआ में स्थित एनम सेंटर के पास चकिया जा रहे एक टोटो चालक को पिकअप से धक्का लगने के कारण टोटो चाक बुरी तरह घायल हो गया ग्रामीणों द्वारा 100 नम्बर व 108 नम्बर पर सूचना दी गयी न तो पुलिस ही मौके पर पहुंची और नाही एम्बुलेंस द्वारा पीड़ित को राहत पहुचने का कार्य किया गया क्योंकि दोनों सेवाएं सूचना देने के बावजूद घटना स्थल पर नही पहुँच पायी ग्रामीणों की मदद से पीड़ित प्रदीप कुमार पुत्र लखन प्रजापति निवासी मुहम्मदाबाद चकिया को निजी साधन द्वारा पास के एक निजी चिकित्सालय में पहुचाया गया जहाँ उसका उपचार किया जा रहा हैं खबर लिखे जाने तक पीड़ित अचेता अवस्था रहा