संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्र रह चुके ज्योतिषी पं. हरिओम शास्त्री बुधवार को 'कौन बनेगा करोड़पति' में अमिताभ बच्चन के सामने हाटसीट पर थे। विभिन्न सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने 40 हजार रुपये जीते। हूटर बज गया लिहाजा वह गुरुवार को भी खेल जारी रखेंगे। इस दौरान उनकी रोचक बातें सबको प्रभावित कर गईं। बिग बी भी सराहना करने से खुद को नहीं रोक पाए। इंदौर के मूल निवासी हरिओम शास्त्री वाराणसी में काफी समय तक रहे। सतुआ बाबा आश्रम में भी उनकी आस्था रही है। वृंदावन बिहारी लाल की जय के साथ हाट सीट पर पहुंचे ज्योतिषी ने बातचीत में बिग बी को बताया कि उन्होंने सुबह से उपवास रखा है। क्योंकि उन्हें आपसे (अमिताभ बच्चन) मिलना था। जब अमिताभ ने ज्योतिषी से उनके गेम के भविष्य के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, आज उत्तम होने वाला है।