निजामुद्दीन रेलवे थाना पुलिस ने सोमवार को सस्पेंड एएसआई मुकेश मीणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। मुकेश मीणा निजामुद्दीन रेलवे पुलिस थाने में तैनात हैं। आरोप है कि मुकेश मीणा ने एक रेस्टोरेंट के मैनेजर को थाने में मुर्गा बनाकर पीटा था, क्योंकि रेस्टोरेंट मैनेजर ने उनका फोन नहीं उठाया था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को निजामुद्दीन रेलवे थाने में रेस्टोरेंट मैनेजर शिवम ठकराल के बयान पर सस्पेंड एएसआई मुकेश मीणा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मुकेश मीणा पर जान से मारने की धमकी, मारपीट करना, लूट, गैरकानूनी तरीके से बिना किसी अपराध के सजा देना सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस ने मुकेश मीणा को गिरफ्तार नहीं किया है।
हो सकती है गिरफ्तारी : इस मामले की जांच चल रही है। मामले की जांच में यदि एएसआई मुकेश मीणा के दोषी मिलने पर उनकी की गिरफ्तारी हो सकती है। पीड़ित मैनेजर शिवम ठकराल का आरोप है कि पुलिस अधिकारियों ने आरोपी मुकेश मीणा को बचाने के लिए उनके खिलाफ हल्की धाराओं में केस दर्ज किया है, जिससे उस पर कड़ी कार्रवाई न की जा सके।
क्या था मामला : 21 नवंबर को निजामुद्दीन रेलवे थाने में तैनात एएसआई मुकेश मीणा ने स्टेशन परिसर में एक रेस्टोरेंट के मैनेजर को थाने में बुलाकर पीटा था। पीड़ित मैनेजर का आरोप था कि एएसआई ने उसे इसलिए पीटा था, क्योंकि उसने एएसआई का फोन नहीं उठाया था। पीड़ित ने अपना वीडियो बनाकर वायरल किया।
वीडियो हुआ था वायरल : वीडियो वायरल होने के बाद आला अधिकारियों ने मुकेश मीणा को सस्पेंड कर दिया था। पुलिस ने थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच के बाद पीड़ित के बयान लेकर एफआईआर दर्ज की है। पीड़ित ने अपने बयान में बताया है कि थाने में तैनात अधिकारी अक्सर उन्हें थाना ऑर्डर करते हैं, जो रेस्टोरेंट से समय से पहुंचा दिया जाता है।